हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राष्ट्रद्रोह कानून को इतना सख्त बनाया जाएगा कि गुनहगारों की रुह कांप जाएगी-राजनाथ सिंह

लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा की सभी 10 सीटों पर वोटिंग 12 मई यानी रविवार को होनी है. ऐसे में कांग्रेस के साथ ही बीजेपी के भी स्टार प्रचार लगातार हरियाणा दौरे पर हैं. बुधवार को पीएम जहां फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह गुरुग्राम के भोंडसी में बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत के लिए रैली करने पहुंचे.

राजनाथ सिंह, गृह मंत्री

By

Published : May 8, 2019, 9:13 AM IST

Updated : May 8, 2019, 11:35 PM IST

गुरुग्राम:जनसभा के दौरान राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में गरीबी-गरीबी चिल्लाती है, लेकिन 50 वर्षों तक उन्होंने राज किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी सरकार ने गरीबों के हक में काम किया है. यही मोदी सरकार की खास बात है.

'राष्ट्रद्रोह कानून को सख्त बनया जाएगा'
उन्होंने कहा कि भारत को तोड़ने की कोशिश करने वालों को किसी भी सूरत में माफ नहीं करना चाहिए. विपक्ष राष्ट्र-द्रोह के इस कानून को समाप्त करने की बात करते हैं लेकिन सरकार आने के बाद यदि राष्ट्रद्रोह के कानून में कोई भी कमजोर पहलू है तो उसे पूरा किया जाएगा. गृह मंत्री ने कहा कि राष्ट्रद्रोह कानून को इतना सख्त बनाया जाएगा कि राष्ट्रद्रोह करने वाले कानून की बात सोच कर ही उनकी रूह कांप उठेगी.

क्लिक कर सुनें क्या कह रहे हैं गृह मंत्री.

'विश्व भर में भारत का डंका बजा है'

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के आने के बाद विश्व भर में भारत का डंका बजा है. पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता था, लेकिन आज पूरे विश्व में भारत का डंका बोलता है.

Last Updated : May 8, 2019, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details