चंडीगढ़:कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला चंडीगढ़ में पहुंचे. प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी के द्वारा धारा 370 फैलाए गए झूठ को सामने रखा और कहा कि कांग्रेस ने कभी भी केंद्र द्वारा हटाए गए 370 का विरोध नहीं किया था.
राजीव शुक्ला ने धारा 370 पर कांग्रेस का बचाव किया
राजीव शुक्ला ने कहा जब बीजेपी ने संसद में धारा 370 हटाए जाने का बिल पेश किया था, तब उस समय कांग्रेस पार्टी ने उस बिल का समर्थन किया था ना कि विरोध.
बीजेपी पर कसा तंज
राजीव शुक्ला ने कहा कि बीजेपी ने आरोप लगाने में पीएचडी की हुई है. यह जवाहरलाल नेहरू से शुरू होते हैं और इंदिरा गांधी तक की गलतियां गिनवाने का काम करते हैं लेकिन इनके अपने कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के मामलों पर यह बात तक नहीं करते है. शुक्ला का कहना था कि बीजेपी के सभी नेता गंगा नहाए हुए हैं. सारी गड़बड़ियां विपक्षियों में ही है. हां इतना जरूर है कि जो विपक्षी पार्टी को छोड़ बीजेपी में चला जाता है और उसकी छवि साफ हो जाती है.