हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ पहुंचे राजीव शुक्ला ने कहा, कांग्रेस ने धारा 370 का विरोध नहीं किया - राजीव शुक्ला ने धारा 370 पर दिया बयान

चंडीगढ़ में कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राजीव शुक्ला ने कहा कि बीजेपी ने आरोप लगाने में पीएचडी की हुई है.

rajiv shukla arrives in chandigarh

By

Published : Oct 19, 2019, 8:42 AM IST

चंडीगढ़:कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला चंडीगढ़ में पहुंचे. प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी के द्वारा धारा 370 फैलाए गए झूठ को सामने रखा और कहा कि कांग्रेस ने कभी भी केंद्र द्वारा हटाए गए 370 का विरोध नहीं किया था.

राजीव शुक्ला ने धारा 370 पर कांग्रेस का बचाव किया

राजीव शुक्ला ने कहा जब बीजेपी ने संसद में धारा 370 हटाए जाने का बिल पेश किया था, तब उस समय कांग्रेस पार्टी ने उस बिल का समर्थन किया था ना कि विरोध.

बीजेपी पर कसा तंज

राजीव शुक्ला ने कहा कि बीजेपी ने आरोप लगाने में पीएचडी की हुई है. यह जवाहरलाल नेहरू से शुरू होते हैं और इंदिरा गांधी तक की गलतियां गिनवाने का काम करते हैं लेकिन इनके अपने कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के मामलों पर यह बात तक नहीं करते है. शुक्ला का कहना था कि बीजेपी के सभी नेता गंगा नहाए हुए हैं. सारी गड़बड़ियां विपक्षियों में ही है. हां इतना जरूर है कि जो विपक्षी पार्टी को छोड़ बीजेपी में चला जाता है और उसकी छवि साफ हो जाती है.

'कांग्रेस ने अपने वादे करती है पूरे'

शुक्ला ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो में किए वादों को गिनाते हुए कहा कि हमने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में तुरंत अपने वादे को पूरा करते हुए किसानों के कर्ज माफ किये.

अशोक तंवर पर साधा निशाना

शुक्ला ने अशोक तंवर पर इशारों इशारों में हमला बोल और कहा कि जब तक यह लोग कांग्रेस में थे तो कांग्रेस को बेहतर बताते थे. आज कांग्रेस में नहीं तो कांग्रेस को गलत बताते हैं ऐसे लोगों की विचारधारा से जनता को बचना चाहिए और गुमराह नहीं होना चाहिए. मनोहर सरकार पर कहा कि ये सरकार काम कम और प्रचार ज्यादा करती है.

ये भी जाने- 'हरियाणा का चक्रव्यूह': ज्ञानचंद गुप्ता ने चंद्रमोहन से पूछा- 15 साल कहां थे?

ABOUT THE AUTHOR

...view details