चंडीगढ़/बाड़मेर: हरियाणा के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को हरियाणा पुलिस ने राजस्थान के बाड़मेर से गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि मंगलवार को कुलदीप बिश्नोई को वॉटसऐप पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. आरोपी की पहचान कंवरा राम के रूप में हुई है, जिसे बाड़मेर के गुड़ामालानी इलाके से हुई है.
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने ट्वीट करके हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज का आभार जताया है. इसके अलावा कुलदीप बिश्नोई ने हरियाणा पुलिस और राजस्थान पुलिस का भी आभार व्यक्त किया है. हरियाणा पुलिस ने बिश्नोई को धमकी देने वाले आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है.
क्या है मामला- बता दें कि मंगलवार को विधायक कुलदीप बिश्नोई के मोबाइल पर करीब दो बजे अज्ञात व्यक्ति की ओर से मैसेज (Kuldeep Bishnoi gets threat message) भेजा गया. जिसमें लिखा है कि 'अरे कुलदीप तेरी वजह से पूरा समाज बदनाम हो रहा है. समय रहते सुधर जा वरना मूसेवाला के साथ जो हुआ, वही तेरे साथ होगा. इस मामले में कुलदीप बिश्नोई की तरफ से आदमपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा पुलिस ने बुधवार को आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि रागेश्वरी थाना अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने की है. उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने थाना क्षेत्र के कंवरा राम को इस मामले में गिरफ्तार किया है.