हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा, ED और CBI का हो रहा गलत इस्तेमाल- गहलोत - अशोक गहलोत राजस्थान मुख्यमंत्री

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बीजेपी से खतरा है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Oct 19, 2019, 7:35 PM IST

चंडीगढ़:राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर देश के लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाने में लगी हुई है.

चंडीगढ़ में अशोक गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि बीजेपी जब से केंद्र की सत्ता पर काबिज हुई है तब से कांग्रेस के नेताओं और उनके समर्थक उद्योगपतियों को निशाना बना रही है. उन्होंने कहा कि आज देश के संविधान के ऊपर आरएसएस काम कर रहा है. बीजेपी जनता को अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाने से पहले आरएसएस को दिखाती है. उन्होंने कहा कि आज हर फैसला आरएसएस से पूछकर लिया जा रहा है.

अशोक गहलोत ने बीजेपी पर बोला हमला

आर्टिकल 370 पर अशोक गहलोत ने रखा अपना पक्ष
इस दौरान अशोक गहलोत ने आर्टिकल 370 पर भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में असहमति को भी सुना जाता है. कांग्रेस ने कभी भी आर्टिकल 370 को खत्म करने का विरोध नहीं किया था. कांग्रेस की मांग थी कि आर्टिकल 370 को खत्म करने से पहले देश की राजनीतिक पार्टियों और जम्मू कश्मीर के नेताओं और लोगों की राय लेनी चाहिए थी.

ये भी पढ़िए:धारा 370 को लेकर अनिल विज का बयान, कुमारी सैलजा को बताया 'देशद्रोही'

'बीजेपी चुनाव में उठा रही सिर्फ राष्ट्रवाद का मुद्दा'
अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव से पहले सरकार अपना लेखा-जोखा लेकर जनता के बीच जाती है, लेकिन केंद्र और हरियाणा की बीजेपी सरकार राष्ट्रवाद को मुद्दा बनाए बैठी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से बड़ा राष्ट्रवाद किसी पार्टी में नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details