चंडीगढ़: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है. जेजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. शुक्रवार को जयपुर दौरे पर पहुंचे जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कई महत्वपूर्ण संगठनात्मक नियुक्तियां करते हुए चुनावी शंखनाद किया. इस दौरान अजय चौटाला ने जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष, युवा प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रधान महासचिव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्तियों की सूची जारी की.
पृथ्वी मील को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी: बता दें कि जेजेपी ने राजस्थान के प्रतिष्ठित मील परिवार से संबंध रखने वाले गंगानगर के पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वी मील को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी हैं. पृथ्वी मील सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. जेजेपी ने फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक नंदकिशोर के बेटे प्रतीक मेहरिया को युवा प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके साथ ही कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके और कोटपूतली से विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके रामनिवास यादव को जेजेपी प्रदेश प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा जेजेपी में लंबे समय से काम कर रहे जयपुर निवासी मोहम्मद फारुख शेख पार्टी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
राजस्थान में JJP की एंट्री: जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब राजस्थान में ये पदाधिकारी संगठन को और मजबूती प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जेजेपी लंबे समय से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी के साथ नए सदस्य जुड़ रहे हैं और मजबूत साथियों को जिम्मेदारी देकर संगठन को और प्रभावी बनाया जाएगा.