हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी तैयार, संगठनात्मक नियुक्तियों के साथ किया चुनावी शंखनाद - राजस्थान में कांग्रेस की सरकार

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी ने बिगुल फूंक दिया है. जयपुर में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने पार्टी पदाधिकारियों की घोषणा की. पार्टी ने गंगानगर के पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वी मील को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी हैं. (JJP appointed president in Rajasthan)

JJP appointed president in Rajasthan
राजस्थान में संगठनात्मक नियुक्तियों के साथ जेजेपी ने किया चुनावी शंखनाद

By

Published : May 26, 2023, 6:39 PM IST

चंडीगढ़: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है. जेजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. शुक्रवार को जयपुर दौरे पर पहुंचे जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कई महत्वपूर्ण संगठनात्मक नियुक्तियां करते हुए चुनावी शंखनाद किया. इस दौरान अजय चौटाला ने जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष, युवा प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रधान महासचिव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्तियों की सूची जारी की.

पृथ्वी मील को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी: बता दें कि जेजेपी ने राजस्थान के प्रतिष्ठित मील परिवार से संबंध रखने वाले गंगानगर के पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वी मील को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी हैं. पृथ्वी मील सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. जेजेपी ने फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक नंदकिशोर के बेटे प्रतीक मेहरिया को युवा प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके साथ ही कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके और कोटपूतली से विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके रामनिवास यादव को जेजेपी प्रदेश प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा जेजेपी में लंबे समय से काम कर रहे जयपुर निवासी मोहम्मद फारुख शेख पार्टी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

राजस्थान में JJP की एंट्री

राजस्थान में JJP की एंट्री: जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब राजस्थान में ये पदाधिकारी संगठन को और मजबूती प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जेजेपी लंबे समय से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी के साथ नए सदस्य जुड़ रहे हैं और मजबूत साथियों को जिम्मेदारी देकर संगठन को और प्रभावी बनाया जाएगा.

'राजस्थान में कांग्रेस की सरकार से जनता परेशान': राजस्थान में चुनाव लड़ने के सवाल के पर अजय सिंह चौटाला ने कहा कि राजस्थान उनकी और उनके दादा एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की कर्मभूमि है और प्रदेश के लोगों का सदैव स्नेह, प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा उनकी पुरानी सहयोगी पार्टी है और राजस्थान में दोनों पार्टियां आपसी तालमेल के साथ चुनाव लड़ेगी.

अजय चौटाला ने कहा कि अभी चुनाव में समय है और बीजेपी-जेजेपी बातचीत करके इस विषय पर निर्णय लेगी. अजय चौटाला ने यह भी कहा कि राजस्थान की मौजूदा प्रदेश कांग्रेस सरकार से लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता का कांग्रेस से विश्वास उठ चुका है क्योंकि लगातार कांग्रेस की आपसी गुटबाजी का जनता को नुकसान पहुंच रहा है.

ये भी पढ़ें:राजस्थान के चुनावी रण में उतरेगी जेजेपी, डिप्टी CM ने बताई पार्टी की रणनीति, इतनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details