हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में हुई अचानक बारिश से मौसम हुआ सुहावना, तापमान में आई गिरावट - चंडीगढ़ बारिश तापमान गिरावट

सोमवार को हुई बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है और मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है.

Chandigarh rain temperature down
चंडीगढ़ में हुई अचानक बारिश से मौसम हुआ सुहावना, तापमान में आई गिरावट

By

Published : Mar 22, 2021, 1:45 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 2:25 PM IST

चंडीगढ़: सोमवार सुबह अचानक हुई बारिश की वजह से शहर के लोगों को बढ़ती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. बारिश की वजह से तापमान में करीब 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है जिससे तापमान घटकर 27 डिग्री के आसपास पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें:हल्की बारिश से अटेली मंडी में हुआ जलभराव, व्यापारी और किसान परेशान

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण शहर में बारिश शुरू हुई है और ये मौसम अगले 2 दिनों तक बना रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को पूरा दिन बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, जबकि बुधवार को भी आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं.

चंडीगढ़ में हुई अचानक बारिश से मौसम हुआ सुहावना, तापमान में आई गिरावट

मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि मार्च के महीने में आई बारिश फसलों के लिए नुकसानदायक नहीं है, क्योंकि अप्रैल के महीने में फसलों की कटाई का मौसम शुरू होता है और अगर तब बारिश होती है तो फसलों को नुकसान पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें:महेंद्रगढ़: अचानक हुई बारिश से गेहूं की फसल को हुआ नुकसान, किसानों ने मांगा मुआवजा

मौसम विभाग की तरफ से ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अप्रैल महीने के अंतिम दिनों में भी बारिश आ सकती है और अगर उस वक्त ज्यादा बारिश होती है तो फसलों को नुकसान पहुंच सकता है.

Last Updated : Mar 22, 2021, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details