चंडीगढ़:मौसम विभाग ने एक बार फिर हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आगामी 1 मई तक बारिश और ओलावृष्टि की स्थिति को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव से पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
इसके साथ ही रविवार दिन में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. हालांकि शनिवार को दिन भर बादल छाए रहने से तापमान नियंत्रण रहा है. ऐसे में हरियाणा का अधिकतम तापमान जिला भिवानी जिले में 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, करनाल में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 1 मई को हरियाणा के अधिकतर जिलों और चंडीगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होगी.