चंडीगढ़: एक बार फिर से हरियाणा के मौसम में बदलाव देखने को मिला है. मौसम विभाग ने 24 घंटे पहले सूबे में हीट वेव की आशंका जताई थी, लेकिन शनिवार की रात से अचानक मौसम बदल गया. शनिवार की रात को हरियाणा में बादल छाए रहे. वहीं रविवार की सुबह हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश भी हुई. हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत में बारिश हुई. कुछ देर हुई बारिश के बाद मौसम साफ हो गया.
तेज धूप की वजह से दोबारा गर्मी में इजाफा हो गया. रविवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान महेंद्रगढ़ में 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान पंचकूला में 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा. रविवार सुबह हुई बारिश से तापमान में थोड़ी कमी आई है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार के बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.