हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बारिश से बाढ़ से हालात: पंचकूला में लैंडस्लाइड से 3 की मौत, सड़क दो हिस्सों में टूटी - पंचकूला में भूस्खलन

हरियाणा में बारिश से बाढ़ से हालात पैदा हो गए हैं. बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. जिससे नदियों के आसपास के क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. पंचकूला में तो सड़क ही दो हिस्सों में टूट गई. वहीं लैंडस्लाइड से तीन लोगों की मौत की खबर है.

rain in haryana
rain in haryana

By

Published : Jul 11, 2023, 7:40 AM IST

Updated : Jul 11, 2023, 7:53 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में बारिश से हाहाकार मचा है. नदियां खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी हैं. उफान पर चल रही यमुना नदी का पानी आसपास के इलाकों में घुस गया है. जिसकी वजह से यमुना नदी से लगते हरियाणा के कई जिलों में बाढ़ से हालात बन गए हैं. पंचकूला में भूस्खलन की खबरें भी सामने आई है. खबर है कि पंचकूला में मूसलाधार बारिश के चलते पिंजौर के पास शिव लोटिया मंदिर मार्ग पर लैंडस्लाइड हो गया. वहीं करनाल में भी बाढ़ के हालात बने हैं.

ये भी पढ़ें- Heavy Rain In Haryana: पंचकूला के पिंजौर में मलबा में दबने से तीन लोगों की मौत, शिमला जाने वाले सभी रास्ते बंद

पंचकूला से भूस्खलन से पहाड़ का मलबा घर पर गिर गया. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. जिनकी पहचान अकाश (19 वर्ष), कार्तिक (7 वर्ष) और प्रियंका (5 वर्ष) के रूप में हुई है. बच्चों की मां ने बताया कि वो दोपहर के बाद खाना खाकर आराम कर रहे थे. अचानक तेज पानी का बहाव आया और उसके साथ कुछ मलबा उनके कच्चे घर पर आ गिरा. जिसके नीचे 5 लोग दब गए. जिसमें उसके तीन बच्चे थे. इस हादसे में उसके तीनों बच्चों की मौत हो गई. जबकि दंपति बच गए. वहीं चंडीगढ़ में पेड़ ही सड़क पर आ गिरा. जिससे की यातायात ठप हो गया.

वहीं चंडीगढ़ में सुखना लेक भी ओवरफ्लो हो गई है. पंचकूला के बुद्दनपुर गांव में बारिश से बाढ़ से हालात बने हुए हैं. सोमवार को स्थानीय लोगों ने एक युवक का रेस्क्यू किया. पानी का बहाव इतना तेज था कि युवक उसमें बह रहा था. पहले लोगों को लगा कि युवक पानी में बहने का मजाक कर रहा है, लेकिन जब उसका सिर पेड़ से टकराया तो उनको लगा कि युवक सच में बह रहा है. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसका रेस्क्यू किया. इसी तरह एक महिला को भी स्थानीय लोगों ने पानी में बहने से बचाया.

ये भी पढ़ें- Heavy Rain in Karnal: करनाल के दर्जनों गांवों का रास्ता बंद, गांवों में घुसा यमुना नदी का पानी

इन दोनों घटनाओं का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें लोग महिला और युवक का रेस्क्यू करते नजर आ रहे हैं. भारी बारिश के चलते पंचकूला सेक्टर 4 के मनसा देवी मंदिर के पास रोड दो हिस्सों में टूट गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि हरियाणा सरकार की तरफ से बारिश को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में लोग जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले.

Last Updated : Jul 11, 2023, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details