चंडीगढ़: मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बुधवार को दक्षिण हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश देखने को मिली. गुरुग्राम में बारिश की वजह से जलभराव हुआ. जिससे नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई. इसके अलावा ज्यादातर जिलों में तेज धूप खिली रही. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अगले दो दिन प्रदेशभर में धूप किली रहेगी. इसके बाद शनिवार और रविवार को हरियाणा में बारिश की संभावना है.
हरियाणा के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम - हरियाणा का अधिकतम तापमान
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह का मौसम बुलेटिन जारी किया है. जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों में हरियाणा का मौसम.
रविवार यानी 25 जून को तो मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. हरियाणा भर में 25 जून को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. इसके साथ तेज बारिश भी होगी. अभी तक मौसम विभाग की तरफ से बारिश की जो भविष्यवाणी की गई है, वो उतनी सटीक नहीं हुई है. कुछ जिलों में बारिश को छोड़कर हरियाणा में मौसम साफ रहा है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक इस महीने अभी तक हरियाणा में केवल 33 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 66.4% कम है. इसके उलट अप्रैल और मई ने बारिश के मामले में पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. बारिश की वजह से आने वाले दिनों में दिन के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने की उम्मीद है, जबकि रात के तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. बता दें कि बुधवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को चरखी दादरी, मातनहेल, झज्जर, बेर खास, रोहतक में बारिश की आशंका जताई है. इसके साथ ही भद्रा, लोहारु, भिवानी, तोशाम, कोसली, बहादुरगढ़, सांपला, बवानी खेड़ा, हांसी, हिसार, अदमपुर, नाथूसर चोपटा, फतेहाबाद, महम, गोहाना, जुलाना, सफीदों, जींद, सिरसा, डबवाली में भी तेज बारिश की संभावना है.