चंडीगढ़: हरियाणा के कई जिलों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. सुबह प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है. अंबाला और नूंह में बारिश होने के बाद तापमान में दोबारा से गिरावट दर्ज की गई है. वहीं हल्की बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी.
बता दें कि हरियाणा मौसम विभाग की ओर से 18 और 19 जुलाई को हल्की बारिश और फिर 19 से 21 जुलाई तक अच्छी बारिश की संभावना जताई गई थी. जीटी बेल्ट के जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था. इस दौरान राज्य में तापमान सामान्य से कम रहने लेकिन हवा में नमी ज्यादा रहने की संभावना जताई गई है.
हरियाणा कई जिलों में झमाझम बारिश, अन्नदाता के लिए होगी फायदेमंद बारिश नहीं होने से फसलों को नुकसान हो रहा है तो गर्मी के मारे लोगों का भी बुरा हाल है. ऐसे में अगले कुछ दिनों तक प्रदेशवासियों खासकर किसानों को फायदा होगा. वहीं पहाड़ों में हो रही बारिश के चलते हथिनीकुंड बैराज पर पानी का जलस्तर साढ़े तेरह हजार क्यूसेक के आंकड़े को पार कर गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में फिर दस्तक दे सकता है टिड्डी दल, CM ने दिए ड्रोन से रसायन के छिड़काव के आदेश
किसानों के लिए सलाह
- बारिश की संभावना को देखते हुए धान की रोपाई जल्दी से जल्दी पूरी करें.
- बाजरा-ग्वार आदि खरीफ फसलों की बिजाई अब तक न की हो तो खाली खेतों को तैयार करें और उचित नमी संचित करें ताकि 20 जुलाई के बाद मौसम साफ होने पर प्रमाणित किस्मों से बिजाई पूरी की जा सके.
- बारिश की संभावना को देखते हुए नरमा, कपास, बाजरा, ग्वार, मूंग आदि खरीफ फसलों व सब्जियों में जल निकासी का प्रबंध अवश्य करें.