चंडीगढ़ःसिटी ब्यूटीफुल में मौसम ने अचानक करवट ली है, शहर में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई शुरू हो गई है. पिछले 3 दिनों से चंडीगढ़ में धूप खिल रही थी. लेकिन सोमवार सुबह से ही चंडीगढ़ में बादल छा गए थे और दोपहर तक बारिश शुरू हो गई. जिससे चंडीगढ़ के तापमान करीब 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. वहीं बारिश के साथ तेज हवाओं की वजह से लोगों को मौसम में ज्यादा ठंडक महसूस हो रही थी.
मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनी
मौसम विभाग पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी कि 13 जनवरी और आगे आने वाले दिनों में मौसम खराब रह सकता है. सोमवार को चंडीगढ़ में जहां बारिश हुई. वहीं आगे आने वाले दिनों में भी बारिश के पूरे आसार हैं. साथ ही आसमान में बादल भी छाए रह सकते हैं. इस हफ्ते धूप खिलने की संभावनाएं कम ही है.