चंडीगढ़:आज सुबह चंडीगढ़ में अचानक मौसम (Chandigarh weather update) बदल गया. आसमान में आज दिनभर बादल छाए हुए हैं. जिसकी वजह से दिन में तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक दिनभर ऐसे ही बादल छाए रहेंगे. वहीं आज चंडीगढ़ में बारिश होने की भी आशंका है.
मौसम विभाग के निदेशक के मुताबिक मौसम में आया ये बदलाव वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से है. जो अगले 2 दिनों तक ऐसे ही बना रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो 2 दिनों के बाद फिर से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस 8 जनवरी के आसपास देखने को मिलेगा. जिससे फिर मौसम में बदलाव दिखाई देगा. वहीं इस बदलाव की वजह से मंगलवार और बुधवार को चार से छह डिग्री सेल्सियस दिन का तापमान (Temperature in chandigarh) कम रहेगा.
चंडीगढ़ में मौसम ने ली करवट, देखिए वीडियो ये पढ़ें-Haryana Weather Update: राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का हरियाणा में असर, कई जिलों में बारिश की संभावना
चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक 8 जनवरी के आसपास फिर से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस मौसम में बदलाव लाएगी. जिससे फिर हल्की हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में देखा जा रहा है कि दिन के मुकाबले रात के तापमान में इतनी गिरावट नहीं हो रही है.
वहीं हरियाणा मौसम विभाग (Haryana Meteorological Department) मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ के अनुसार 5 जनवरी से मौसमी सिस्टमों के सक्रिय होने से राज्य के मौसम में बदलाव आने की संभावना है. पाश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आने वाली नमी वाली हवायों और राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की वजह से चंडीगढ़ और हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में 5 जनवरी रात्रि से 9 जनवरी के दौरान बादलवाई और बीच-बीच में गरज चमक व हवायों के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जिससे इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट, लेकिन रात्रि तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज होने की संभावना है.
ये पढ़ें-Haryana Corona Update: ओमीक्रोन के 8 नए मामलों के साथ मिले 793 नए मरीज, एक्टिव केस 3 हजार पार
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP