चंडीगढ़:शनिवार को 1 घंटे की बारिश ने चंडीगढ़ प्रशासन की पोल खोल कर रख दी. 1 घंटे की बारिश से चंडीगढ़ के कई सेक्टर में पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
एक घंटे की बारिश से पानी-पानी हो गया चंडीगढ़, नदी बन गई सड़क! - प्रशासन की पोल खोल
प्रशासन ने इस बार जलभराव से निपटने के लिए बड़े-बड़े दावे किए थे. 1 घंटे की बारिश ने सभी दावों की पोल खोल दी. चंडीगढ़ की सड़कें एक घंटे की बारिश में पानी से लबालब हो गई हैं.
बारिश के पानी से लबालब सड़कें
अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. इससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, मगर इस बारिश ने शहर में आफत खड़ी कर दी. एक घंटे की बारिश से शहर के कई सेक्टर पानी में डूब गए.
सेक्टर 27, सेक्टर 28, सेक्टर 19, सेक्टर 34, सेक्टर 17, सेक्टर 44 समेत अन्य कई सेक्टरों में जलभराव के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़कों पर वाहन चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कतें हुई.
Last Updated : Jul 6, 2019, 11:40 PM IST