चंडीगढ़: हरियाणा के कई जिलों में आज मौसम ने फिर एक बार करवट ले ली है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश कई हिस्सों में आज बारिश होगी, जबकि 20 से 40 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है.
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि हरियाणा के कैथल, करनाल, हिसार, जींद, नरवाना, पानीपत और कुरुक्षेत्र में आज बारिश के साथ आंधी आ सकती है. हरियाणा के अलावा उत्तरप्रदेश के शामली, बिजनौर और मुरादाबाद में भी तेज बारिश होने की उम्मीद है. विभाग की ओर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा पंजाब, दिल्ली-एनसीआर और बिहार के कई क्षेत्रों में आज से भारी बारिश होगी.
बता दें कि हरियाणा मौसम विभाग की ओर से 18 और 19 जुलाई को हल्की बारिश और फिर 19 से 21 जुलाई तक अच्छी बारिश की संभावना जताई गई थी. जीटी बेल्ट के जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था. इस दौरान राज्य में तापमान सामान्य से कम रहने लेकिन हवा में नमी ज्यादा रहने की संभावना जताई गई है. बारिश नहीं होने से फसलों को नुकसान हो रहा है तो गर्मी के मारे लोगों का भी बुरा हाल है. ऐसे में अगले कुछ दिनों तक प्रदेशवासियों खासकर किसानों को फायदा होगा.
किसानों के लिए सलाह
- बारिश की संभावना को देखते हुए धान की रोपाई जल्दी से जल्दी पूरी करें.
- बाजरा-ग्वार आदि खरीफ फसलों की बिजाई अब तक न की हो तो खाली खेतों को तैयार करें और उचित नमी संचित करें ताकि 20 जुलाई के बाद मौसम साफ होने पर प्रमाणित किस्मों से बिजाई पूरी की जा सके.
- बारिश की संभावना को देखते हुए नरमा, कपास, बाजरा, ग्वार, मूंग आदि खरीफ फसलों व सब्जियों में जल निकासी का प्रबंध अवश्य करें.