चंडीगढ़ मौसम विभाग ने एक बार फिर से हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है. इसके अलावा पंचकूला, अंबाला और चंडीगढ़ में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत में येलो अलर्ट जारी किया है.
हरियाणा में आज फिर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 16 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा के 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है.
इन 16 जिलों में तेज हवाएं चलने की संभावना है. इन हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी. इन जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना है. विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अधिकारी एके सिंह ने बताया बीते दिन सभी जिलों में सामान्य मौसम दिखाई दे रहा था. आज सुबह 2 बजे से ही चरखी दादरी, भिवानी, बहादुरगढ़, रोहतक, हिसार, फतेहाबाद, सोनीपत, जींद, कैथल, जैसे जिलों में पर अचानक घने बादल देखे गए.
मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और नूंह के कुछ इलाकों में ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में इन जिलों में हल्की बारिश के साथ भारी बारिश हो सकती है. बता दें कि सोमवार को हरियाणा के रेवाड़ी जिले में सबसे से ज्यादा 75 एमएम बारिश हुई. इसके बाद कैथल में 70 एमएम, जींद में 66 एम, रेवाड़ी में 58 एमएम, महेंद्रगढ़ में 55 एमएम, भिवानी में 40 और रेवाड़ी में 35 एमएम बारिश दर्ज की गई. जिसकी वजह से इन शहरों में जाम की स्थिति गई. मौसम विभाग ने एक बार फिर से हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है.