चंडीगढ़: रविवार को हरियाणा के ज्यादातर जिलों में बारिश देखने को मिली. जलभराव की वजह से लोगों को खासी परेशानी भी हुई. वहीं चंडीगढ़ मौसम विभाग ने सोमवार को हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने रविवार को भी हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था. अब सोमवार से हरियाणा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 18 जुलाई तक हरियाणा में भारी बारिश के आसार हैं.
Rain Alert In Haryana: हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ से प्रभावित लोगों की बढ़ सकती है परेशानी - हरियाणा में बारिश
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने रविवार को भी हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था. अब सोमवार से हरियाणा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
![Rain Alert In Haryana: हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ से प्रभावित लोगों की बढ़ सकती है परेशानी rain alert in haryana](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-07-2023/1200-675-19012433-thumbnail-16x9-rain.jpg)
चंडीगढ़ मौसम विभाग के अधिकारी एके सिंह ने बताया कि रविवार को मौसम पूर्वानुमान सामान्य की तरह रहेगा, लेकिन किसी भी वक्त तूफान और बिजली गरजने की संभावना बन सकती है. उन्होंने बताया कि हरियाणा और चंडीगढ़ राज्यों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके चलते हरियाणा के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. ऐसे में होने वाली बारिश 64 एमएम से लेकर 115 एमएम तक हो सकती है. जिससे बाढ़ से ग्रस्त क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बीते 24 घंटों में 108 एमएम तक बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही कुरुक्षेत्र के थानेसर में 102 एमएम, अंबाला में 52 एमएम, झज्जर में 45 एमएम, रोहतक में 42 एमएम और चरखी दादरी में 39 एमएम तक बारिश दर्ज की गई. रविवार को हरियाणा में अधिकतम तापमान पानीपत के उझा क्षेत्र में दर्ज किया गया जहां 37 डिग्री सेल्सियस तक देखा गया. वहीं सबसे न्यूनतम तापमान हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में दर्ज किया गया. जहां 26 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है.