चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. खबर की अंबाला जिले के साथ लगती टांगरी नदी में 15000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. ये पानी अंबाला छावनी में पहुंचने पर बाढ़ जैसे हालात पैदा कर सकता है. जिसके बाद नदी के साथ लगते इलाकों में पानी भर सकता है. प्रशासन की तरफ से इसकी सूचना लोगों को दी जारी रही है, ताकि वो सुरक्षित स्थानों पर शरण ले सकें.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के 1455 गांव बाढ़ से प्रभावित, मरने वालों का आंकड़ा हुआ 40, सिरसा और हिसार दौरे पर सीएम
इसके अलावा शनिवार की सुबह चंडीगढ़ और पंचकूला में करीब तीन घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. जिसकी वजह से घग्गर नदी एक बार फिर से उफान पर है. इसके अलावा चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में हरियाणा और चंडीगढ़ में 22 से 24 जुलाई के बीच तेज बारिश की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग के अधिकारी एके सिंह ने बताया कि आने वाले 5 दिनों के लिए हरियाणा में बारिश का येलो जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव का भी मौसम पर देखने को मिलेगा. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को उत्तर हरियाणा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में तेज बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: महाराष्ट्र, तेलंगाना समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, जानें मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा जिले में 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हरियाणा का न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस अंबाला में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 7 दिनों तक हरियाणा के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. राज्य में 22 से 25 जुलाई तक बारिश के आसार हैं. इसके अलावा कई जगहों पर बिजली गिरने की संभावना है.