चंडीगढ़: हरियाणा में बारिश का दौर शुक्रवार से ही चल रहा है और आज भी प्रदेश में अधिकतर जिलों में तेज बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह दौर अगले दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है. हरियाणा ही नहीं उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में अगले 72 घंटों तक बारिश व तेज हवाएं चलेगी. हरियाणा के साथ साथ दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न भागों में बादलों के गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.
हरियाणा में शुक्रवार देर रात से ही बारिश का दौर चल रहा है. वहीं शनिवार सुबह बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से फसलों को नुकसान हुआ है. ऐसे में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल गिर गई है तो वहीं सरसों की फलियां टूट गई हैं. उधर, आलू को वैसे तो कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन खेतों में पानी भरने से फसल खराब होने का अंदेशा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 72 घंटों तक बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई गई है.
पढ़ें:बेमौसम बरसात से खराब हुई गेहूं और सरसों की फसल, किसानों की चिंता बढ़ी