चंडीगढ़: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों में बर्फबारी तो मैदानों में धुंध की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. ठंड का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी देखने को मिल रहा है. रेसवे ने 16 दिसंबर से 14 एक्सप्रेस टे्नों को कोहरे की वजह से बंद कर दिया.
रेलवे ने जनवरी तक रद्द की 14 ट्रेनें
ट्रेनों को करीब डेढ़ महीने के लिए बंद किया गया है. जिस वजह से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि 14 ट्रेनें पहले ही बंद चल रही हैं. इसके अलावा कई ट्रेनें लेट भी है, जिसकी वजह से यात्रियों कई घंटे रेलवे स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़िए:खराब मौसम: चंडीगढ़ आने-जाने वाली कई फ्लाइट्स लेट, एक फ्लाइट रद्द
16 दिसंबर से 31 जनवरी तक जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें गाड़ी संख्या 14218 चंडीगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस, 14217 प्रयागराज-चंडीगढ़ एक्स्प्रेस 17 से एक फरवरी तक,14523 बरौनी-अंबाला कैंट एक्सप्रेस 19 दिसंबर से 30 जनवरी तक, 14524 अंबाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस 17 दिसंबर से 28 जनवरी तक, 14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 25 जनवरी तक शामिल है.
हवाई यात्रा पर भी पड़ा खराब मौसम का असर
बता दें कि खराब मौसम का असर हवाई यातायात पर भी पड़ रहा है. चंडीगढ़ आने और जाने वाली कई फ्लाइट्स लेट चल रही हैं, जबकि कई फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. दिल्ली से चंडीगढ़ आने वाली गो एयर की फ्लाइट एक घंटा 45 मिनट की देरी से चंडीगढ़ पहुंची.
खराब मौसम के चलते कई फ्लाइट्स रद्द
वहीं गो एयर की मुंबई से चंडीगढ़ आने वाली फ्लाइट को खराब मौसम की वजह से दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया. ये फ्लाइट 2:30 पर मुंबई पहुंची और इसे 3:00 बजे वापस मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया.