चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजवासन-गुरुग्राम-गढ़ी हरसरू-सुलतानपुर-फरुखनगर-झज्जर से होते हुए आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली और महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट हिसार के बीच माल ढुलाई और यात्रियों के लिए रेल कनेक्टिविटी को मंजूरी दे दी है. इसकी जानकारी मुख्य सचिव संजीव कौशल, जो HRIDC के अध्यक्ष भी हैं, की अध्यक्षता में हुई हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचआरआईडीसी) की बैठक में रिपोर्ट पेश कर दी गई है.
संजीव कौशल ने बताया कि इस परियोजना को मंजूरी के लिए रेल मंत्रालय भी भेजा जाएगा. ये परियोजना दो चरणों में होगी. इसमें पहले चरण में गढ़ी हरसरू-फरुखनगर-झज्जर के बीच रेल संपर्क विकसित किया जाएगा और वहीं, दूसरे चरण में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल हवाई अड्डे, हिसार को जोड़ने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस रेल के माध्यम से इलाके में विकास होगा और परिवहन क्षमता में भी सुधार होगा. जिसके कारण माल और यात्रियों दोनों के लिए आसानी रहेगी.
इस दौरान बाकि रेल परियोजनाओं के संबंध में भी बैठक की गई. इस दौरान मुख्य सचिव ने मानेसर के पास प्रगति की तारीफ की और अधिकारियों को साल 2023-24 के लिए परियोजनाओं को पूरा करने के लिए समय और लक्ष्य निर्धारित करने के भी निर्देश दिए हैं.