चंडीगढ़/मेरठः शहर के सोतीगंज बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गुरुवार की शाम हरियाणा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने कबाड़ियों के यहां छापेमारी की कार्रवाई की. दोनों की संयुक्त टीम ने पकड़े गये आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गाड़ियों की बरामदगी की कोशिश की. हालांकि इस दौरान पुलिस को देखकर दुकानदार फरार हो गये. इस बीच पुलिस को वहां से खाली हाथ ही लौटना पड़ा.
चोरी के गाड़ियों की सबसे बड़ी मंडी सोतीगंज
मेरठ का सोतीगंजचोरी की गाड़ियों के लिए देश का सबसे बड़ा मंडी बाजार बन चुका है. यहां दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मुंबई, उड़ीसा, केरल समेत देश के हर राज्य से चोरी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त होती है.