चंडीगढ़: सोमवार सुबह कांग्रेसी नेता विकास चौधरी की दिन दिहाड़े हत्या कर दी गई. विकास चौधरी की हत्या पर कांग्रेसी नेता उबाल पर हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी विकास चौधरी की हत्या पर ट्वीट कर बीजेपी सरकार को घेरा है.
कांग्रेस प्रवक्ता हत्याकांड: राहुल गांधी बोले- हरियाणा में कानून व्यवस्था फेल - हत्या
फरीदाबाद में कांग्रेस नेता विकास चौधरी की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हर तरफ से कांग्रेसी नेता बीजेपी को घेरते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.
![कांग्रेस प्रवक्ता हत्याकांड: राहुल गांधी बोले- हरियाणा में कानून व्यवस्था फेल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3678431-837-3678431-1561627952622.jpg)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि फरीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता और नेता विकास चौधरी की हत्या एक निन्दनीय, शर्मनाक और दुखद घटना है. साथ ही खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये हरियाणा मे बिगड़ती कानून व्यवस्था का आइना है.
Last Updated : Jun 27, 2019, 4:23 PM IST