चंडीगढ़: 12 मई को होने वाली वोटिंग के लिए चल रहा प्रचार आज थम जाएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हरियाणा में कई दिग्गज हुंकार भरते दिखाई देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी चुनावी जनसभा करेंगे.
आज चंडीगढ़ में राहुल करेंगे रैली, देखिये कैसी है तैयारी - रैली
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार आज चंडीगढ़ आ रहे हैं. राहुल गांधी आज सेक्टर 38 में रैली को संबोधित करेंगे.
अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आएंगे चंडीगढ़
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार चंडीगढ़ आ रहे हैं. राहुल गांधी आज चंडीगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. वो चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पवन बंसल के लिए प्रचार करेंगे. इस मौके पर राहुल गांधी के साथ कई कांग्रेस नेता भी शामिल होंगे.
सेक्टर-38 में होगा रैली का आयोजन
राहुल की जनसभा चंडीगढ़ के सेक्टर-38 में आयोजित की जानी है. रैली की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं. रैली स्थल पर वेदर प्रूफ टेंट लगाया गया है, क्योंकि शुक्रवार को चंडीगढ़ का मौसम खराब होने की संभावना है. जिसके चलते वेदर प्रूफ टेंट लगाया गया है. लोगों के बैठने के लिए 6000 कुर्सियां भी लगाई गई हैं.