चंडीगढ़: राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी यानि तमिलनाडु से शुरू की थी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे राहुल गांधी की इस भारत जोड़ो यात्रा को भारी संख्या में जन समर्थन मिलता हुआ नजर आ रहा है. रविवार को करनाल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य देश की सच्ची आवाज जनता को सुनाने का है. यात्रा का लक्ष्य जागरुकता का है. उन्होंने कहा कि हम तीन बातें जो सब जगह कहते हैं. भारत जोड़ो, डर के खिलाफ खड़े हो, जागरुक हो. राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य है कि महंगाई और बेरोजगारी जो बढ़ती जा रही है उसके खिलाफ आवाज उठाना है.
प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी ने अर्जुन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब अर्जुन मछली की आंख में तीर मार रहा था तो क्या किसी से कहा था. इसी उद्देश्य के साथ तुम काम करो, जो होना है वो होगा. काम पर ध्यान दो. इसलिए यात्रा का काम यात्रा पर ध्यान देना है. वहीं मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि देश की जनता को बांटकर उन्हें लड़ाया जा रहा है. हिंदू मुस्लिम की राजनीति की जा रही है. किसानों के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले किसानों को मारने का काम किया जा रहा है. एमएसपी, काले कानून ये किसानों को मारे जाने के हथियार हैं.