चंडीगढ़: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने पूरी तरह से कमर कस ली है. पार्टी के सभी नेता इस यात्रा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. यहां तक कि घरों में बैठी कांग्रेस के सभी नेता भी अपने अपने स्तर पर इस रैली को सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के 105 वें दिन हरियाणा में नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में 21 दिसंबर को 6 बजे प्रवेश करेगी, जिसके बाद यात्रा राजस्थान बॉर्डर से फिरोजपुर झिरका में प्रवेश करने के बाद 10:00 बजे फिरोजपुर झिरका की अनाज मंडी में पहुंचेगी.
शाम चार बजे यह यात्रा यूके नसीर बाद से शुरू होगी. शाम 7बजे भदास, नगीना में यह यात्रा रुकेगी. 21 दिसंबर रात को अकेड़ा, नूंह में इसका विश्राम होगा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का 106 वां दिन यानी 22 दिसंबर को सुबह 6 बजे मलाब गांव के पास पेट्रोल पंप से शुरू होगा. सुबह 10 बजे यात्रा का ब्रेक फिरोजपुर, नूंह के नमक में होगा. फिर 4 बजे पदयात्रा घसेरा से शुरू होगी. शाम 7 बजे फिर से यात्रा का ब्रेक अंबेडकर चौक सोहना में होगा. लखवास सोहना में यात्रा रात को रुकेगी.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा. 23 दिसंबर को यात्रा का 107 वां दिन शुरू होगा. सुबह 6 बजे पदयात्रा हरचंदपुर. बालबगढ़ सोहना रोड से शुरू होगी. सुबह 10 बजे यात्रा का ब्रेक पखाल गांव में होगा. शाम 4 बजे पाली चौक से फिर यात्रा शुरू होगी. शाम 7 बजे यात्रा का ब्रेक बड़कल मोर फरीदाबाद में होगा. यात्रा का रात्रि ठहराव फरीदाबाद में होगा. पार्टी के मुताबिक 108 वें दिन यात्रा फरीदाबाद से राजघाट के लिए निकलेगी.
हरियाणा में यात्रा का दूसरा चरण 6 जनवरी से: जहां राहुल गांधी महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित करेंगे. वही यह यात्रा इसके बाद करीब चार या पांच बाद फिर से शुरू होगी और दिल्ली से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. वहीं, यात्रा का दूसरा चरण हरियाणा में 6 जनवरी से पानीपत से शुरू होगा. जिसके बाद यात्रा पानीपत करनाल कुरुक्षेत्र शाहबाद अंबाला होते हुए पंजाब में प्रवेश करेगी.
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी: हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात से संबंधित एडवाइजरी जारी कर दी है. 23 और 24 दिसंबर को राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा फरीदाबाद से होते हुए दिल्ली पहुंचेगी. यातायात पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जाती है कि इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा के मार्ग पर सामान्य ट्रैफिक का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. (Traffic advisory regarding Bharat Jodo Yatra)
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात से संबंधित एडवाइजरी जारी की. भारत जोड़ो यात्रा सोहना की तरफ से खोरी जमालपुर गांव होते हुए फरीदाबाद में एंट्री करेगी जिसके पश्चात वह गांव सिरोही, पाखल, पाली, 17 नंबर चुंगी से तीन नंबर पुलिया होते हुए 2/3 चौक, ईएसआईसी चौक, मेट्रो मोड़, बीके चौक के रास्ते से नीलम चौक होते हुए अजरोंदा फ्लाईओवर पहुंचेगी जहां से वह मथुरा रोड़ होते हुए बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली जाएगी. यात्रा के दौरान दोनों दिन फरीदाबाद में भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी, पलवल से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन केजीपी का उपयोग करेंगे.
यात्रा के दौरान 23 और 24 दिसंबर को मथुरा हाईवे की फरीदाबाद से दिल्ली जाने वाली फ्लाईओवर और सर्विस लाइन बाटा फ्लाईओवर से बदरपुर बॉर्डर तक वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगी. इस रूट पर साइकिल, मोटरसाइकिल, कार इत्यादि सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर रहेगी रोक. पलवल से दिल्ली जाने वाले यात्री कैली फ्लाईओवर के नीचे से बाईपास रोड़ होते हुए यात्रा करेंगे.
एनआईटी एरिया से दिल्ली जाने वाले यात्री बाटा फ्लाईओवर से बल्लभगढ़ की ओर जाकर कैली फ्लाईओवर से बाईपास होते हुए दिल्ली जाएंगे. दिल्ली से पलवल जाने वाला ट्रैफिक मथुरा हाईवे पर निरंतर चलता रहेगा. सभी यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान यात्रा के रास्ते से होकर जाने से बचें और ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार ही अपनी यात्रा प्लान करें ताकि आमजन को यातायात से संबंधित किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. (Bharat jodo yatra in haryana latest news)
ये भी पढ़ें:21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो यात्रा, तैयारियों में जुटी कांग्रेस