चंडीगढ़: आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में बुधवार को भारतीय वायु सेना (chandigarh air show) द्वारा भारत-पाक युद्ध 1971 के 50 वर्ष पूरे होने पर चंडीगढ़ की सुखना लेक के आसमान में एयर शो का आयोजन किया गया. इस एयर शो में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और हिमाचल के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इनके अलावा भारतीय वायु सेना के अधिकारी व चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.
इस एयर शो में चिनूक (chinook) और राफेल (Rafael) ने आसमान में एक के बाद एक कई कलाबाजियां दिखाईं. लड़ाकू विमानों को काफी करीब से देखकर वहां मौजूद लोग रोमांचित हो उठे. इस दौरान सुखना लेक के चारों ओर लोगों की भीड़ देखते ही बन रही थी. इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने देशवासियों को आजादी के अमृत महोत्सव और भारत की पाक पर विजय के 50 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत के वीर जवानों के शौर्य की बदौलत आज से 75 वर्ष पूर्व देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई. भारत के वीर जवानों के शौर्य के कारण ही 1971 में बांग्लादेश आजाद हुआ.