हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में हुआ एयर शो, राफेल और चिनूक ने दिखाए करतब

भारत-पाक युद्ध 1971 के 50 वर्ष पूरे होने पर चंडीगढ़ में भारतीय वायु सेना (Indian Airforce) ने एयर शो (chandigarh air show) का आयोजन किया. इस दौरान सुखना लेक के आसपास का इलाका राफेल (Rafael) और चिनूक (chinook) की गर्जना से गूंज उठा.

chandigarh air show
chandigarh air show

By

Published : Sep 22, 2021, 10:29 PM IST

चंडीगढ़: आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में बुधवार को भारतीय वायु सेना (chandigarh air show) द्वारा भारत-पाक युद्ध 1971 के 50 वर्ष पूरे होने पर चंडीगढ़ की सुखना लेक के आसमान में एयर शो का आयोजन किया गया. इस एयर शो में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और हिमाचल के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इनके अलावा भारतीय वायु सेना के अधिकारी व चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.

इस एयर शो में चिनूक (chinook) और राफेल (Rafael) ने आसमान में एक के बाद एक कई कलाबाजियां दिखाईं. लड़ाकू विमानों को काफी करीब से देखकर वहां मौजूद लोग रोमांचित हो उठे. इस दौरान सुखना लेक के चारों ओर लोगों की भीड़ देखते ही बन रही थी. इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने देशवासियों को आजादी के अमृत महोत्सव और भारत की पाक पर विजय के 50 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत के वीर जवानों के शौर्य की बदौलत आज से 75 वर्ष पूर्व देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई. भारत के वीर जवानों के शौर्य के कारण ही 1971 में बांग्लादेश आजाद हुआ.

चंडीगढ़ एयर शो में दिखा राफेल

ये भी पढ़ें-पंजाब के मुख्यमंत्री ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से की शिष्टाचार भेंट

इसी उपलक्ष में भारतीय वायु सेना द्वारा अपने शौर्य प्रदर्शन के लिए एयर शो का आयोजन किया गया है. मैं इस अवसर पर भारतीय वायु सेना के साथ-साथ सूर्य किरण एयर शो की पूरी टीम को हार्दिक बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं. इन आयोजनों से सेना का मनोबल तो बढ़ता ही है साथ ही देशवासियों व आम नागरिकों का सेना व सामरिक प्रणाली के प्रति विश्वास मजबूत होता है. सभी नागरिकों में राष्ट्र प्रेम की भावना और प्रबल होती है. साथ ही देशवासियों को देश की सामरिक प्रणाली को देखने का मौका भी मिलता है.

चंडीगढ़ में हुआ एयर शो

ABOUT THE AUTHOR

...view details