चंडीगढ़:हरियाणा की जेलों से अब कैदियों की आवाज आम लोग भी सुन सकेंगे. प्रदेश की प्रमुख जेलों में रेडियो स्टेशन बनाए जाएंगे. कैदी इन रेडियो स्टेशनों को चलाएंगे. कैदी ही रेडियो जॉकी और पत्रकार बनेंगे. तिनका-तिनका फाउंडेशन की पहल और हरियाणा पुलिस विभाग के सहयोग से ये संभव हो पाएगा.
हरियाणा पुलिस विभाग ने अभी तीन प्रमुख जेलों में रेडिया स्टेशन बनाने का फैसला लिया है. पानीपत, अंबाला और फरीदाबाद के 21 कैदियों को इसके लिए चुना गया है. इन 21 कैदियों की 30 दिसंबर तक ट्रेनिंग भी हो चुकी है. अब आने वाले 10 से 15 दिनों में रेडियो स्टेशन की शुरुआत होने की उम्मीद जताई जा रही है.
तिनता-तिनका फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. वर्तिका नंदा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि 21 कैदियों को ऑडिशन के बाद चुना गया है. इसमें 5 महिला कैदी फरीदाबाद जेल से हैं. हालांकि अंबाला और पानीपत से कोई महिला कैदी नहीं है. आने वाले समय मे कैदियों की संख्या बढ़ भी सकती है. उन्होंने बताया कि 10 से 15 दिनों में इसकी शुरुवात होने की उम्मीद है.