चंडीगढ़:क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग का 13वां एडिशन जारी किया गया है. इसमें दुनियाभर की यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग जारी की जाती है. इस रैंकिंग के आधार पर ये पता चलता है कि दुनिया में किस यूनिवर्सिटी को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है. आपको बता दें कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी है. जबकि ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने दूसरे स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही तीसरे स्थान पर अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी है.
भारतीय यूनिवर्सिटीज टॉप 100 से बाहर: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार यदि भारत की बात करें तो 2024 की प्रतिष्ठित सूची में देश की 45 यूनिवर्सिटीज ने जगह बनाई है, लेकिन भारत की एक भी यूनिवर्सिटी ऐसी नहीं है. जो अपनी जगह टॉप 100 में बना पाई हो. आपको बता दें कि इस रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे ने 149 वां सर्वोच्च स्थान हासिल किया है. वहीं, पंजाब यूनिवर्सिटी सूची में एकमात्र सरकारी संस्थान है. जिसने पिछले साल के मुकाबले इस साल रैंकिंग में सुधार किया है. बता दें कि पीयू को देश की चार निजी यूनिवर्सिटी के बाद रैंकिंग मिली है.
हिमाचल की शूलिनी यूनिवर्सिटी रैंक में सुधार: साल 2023 में नॉर्थ रीजन की 6 यूनिवर्सिटी रैंक की कतार में रही हैं. ऐसे में दो विश्वविद्यालय जिसमें चंडीगढ़ विश्वविद्यालय और हिमाचल प्रदेश में जिला सोलन स्थित शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोमेडिकल एंड मैनेजमेंट साइंस सूची में सर्वोच्च रैंक वाले स्थानों के रूप में उभरी है. दोनों यूनिवर्सिटी ने पिछले साल के मुकाबले इस साल रैंकिंग में बेहतर सुधार किया है. बता दें कि इस साल दोनों को 771-780 रैंक पर रखा गया है.