चंडीगढ़: हरियाणा विधान चुनाव 2019 में ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग मतदाता हिस्सा लें इसके लिए हरियाणा चुनाव आयोग ने नई पहल की है. इस बार आयोग की ओर से दिव्यांग मतदाताओं को कई सुविधाएं दी जाएंगी. जिससे उन्हें मतदान केंद्रों पर किसी तरह की कोई परेशानी ना हो सके.
हरियाणा चुनाव आयोग की पहल
हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2019 में दिव्यांग मतदाताओं के मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो, इसके लिए हरियाणा चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं को कई सुविधाएं दी जाएंगी जिससे वो भी हरियाणा के इस महोत्सव में हिस्सा ले सकें.
हरियाणा चुनाव आयोग की पहल दिव्यांग मतदाताओं को मिलेंगी कई सुविधाएं
इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आयोग के निर्देश पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों में रैम्प, पीने के पानी, मेडिकल किट, हेल्प डेस्क और शैड की सुविधा की जाएगी. उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर और स्वयंसेवकों की भी सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम की इस सोसाइटी के लोगों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, बोले- रोड नहीं तो वोट नहीं
दिव्यांग मतदाता को घर से लेकर आएगा परिवहन विभाग
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए इस बार परिवहन विभाग भी व्यवस्था करेगा. विभाग की ओर से दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाया जाएगा. इसके लिए पीडब्ल्यूडी एप पर जाकर दिव्यांग वोटर को पहले रजिस्टर करना होगा. उन्होंने कहा कि नेत्रहीन दिव्यांग मतदाताओं के लिए वोटर स्लिप ब्रेल लिपी में छपवाकर उन तक पहुंचाई जाएगी ताकि उन्हें मतदान करने में किसी तरह की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए पहले प्राथमिकता दी जाए ताकि उन्हें इंतजार न करना पड़े.