चंडीगढ़:रबी की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए हरियाणा सरकार ने मंडी स्तर की सभी तैयारियां कर ली हैं. रबी फसलों की खरीद दो चरणों में शुरू होगी. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि गेहूं और सरसों की सरकारी खरीद हरियाणा सरकार एक अप्रैल से शुरू करेगी और जौं, चना और दालों की एमएसपी पर खरीद 10 अप्रैल से होगी.
डि्प्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ये भी कहा कि अगर किसी ट्रांसपोर्टर ने 48 घंटे में मंडी से फसल का उठान नहीं किया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. बता दें कि शनिवार को दुष्यंत चौटाला ने रबी की फसलों की खरीद को लेकर खरीद-प्रक्रिया से जुड़े उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की.
इस बैठक में खरीद प्रक्रिया को सुगम बनाने और किसानों-आढ़तियों को किसी प्रकार की समस्या ना आए, समय पर उठान बारे आवश्यक निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की समस्या किसी भी स्तर पर नहीं आनी चाहिए.