हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिमाचल में पर्यटकों ने किसान आंदोलन के समर्थन में की नारेबाजी, पुलिस ने हिरासत में लिया - टूरिस्ट प्रोटेस्ट हिमाचल न्यूज

शिमला के रिज मैदान पर रविवार देर रात करीब नौ बजे बाहर से आए पर्यटकों ने नारेबाजी की. वहीं, रिज मैदान पर तैनात पुलिस ने नारेबाजी कर रहे पर्यटकों को पकड़ कर रिपोर्टिंग रूम ले गई और उनका चालान काटा है.

tourist protest ridge shimla
tourist protest ridge shimla

By

Published : Jan 10, 2021, 10:54 PM IST

शिमला/चंडीगढ़:राजधानी शिमलाके रिज मैदान पर रविवार देर रात करीब नौ बजे बाहर से आए पर्यटकों ने नारेबाजी कर दी. इससे से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पर्यटक हरियाणा सरकार के खिलाफ और किसान आंदोलन के समसर्थन में नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं.

वहीं, रिज मैदान पर तैनात पुलिस ने नारेबाजी कर रहे पर्यटकों को पकड़ कर रिपोर्टिंग रूम ले गई और उनका चालान काटा है. गौरतलब है कि रिज मैदान पर किसी भी तरह की नारेबाजी करना प्रतिबंधित है. इसी को लेकर शिमला पुलिस ने कार्रवाई की है.

हिमाचल में पर्यटकों ने किसान आंदोलन के समर्थन में की नारेबाजी

बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ रविवार को किसान आंदोलन का 46वां दिन है. केंद्र सरकार के खिलाफ कई दिनों से लगातार धरने पर बैठे किसानों ने रविवार को दंगल का आयोजन किया. यह आयोजन अलग-अलग बॉर्डर पर बैठे किसान संगठनों ने आयोजित किया है.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने लाठियां भांजी, पानी की बौछार की, फिर भी किसानों ने नहीं होने दिया मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर के चिल्ला बॉर्डर में भी दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें खेल के माध्यम से सरकार को यह चुनौती दी कि किसान आर-पार की लड़ाई के पूरे मूड में है और इस दंगल के जरिए वह अपना दमखम दिखा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details