चंडीगढ़:रविवार को चंडीगढ़ में चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन और चंडीगढ़ पुलिस की ओर से चल रही गली क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत एग्जिबिशन मैच करवाया गया. यह एग्जीबिशन मैच पंजाब स्पीकर 11 और हरियाणा स्पीकर 11 के बीच खेला गया. इस मैच में बड़ी आसानी के साथ पंजाब स्पीकर इलेवन हरियाणा स्पीकर इलेवन की टीम को माता दी. पंजाब स्पीकर 11 की ओर से टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 235 रनों का लक्ष्य हरियाणा के सामने रखा.
पंजाब ने 235 रनों का दिया लक्ष्य: कप्तान गुरमीत मीत हेयर ने शानदार नाबाद 150 रनों की पारी खेली. गुरमीत मीत हेयर 53 बोल में 13 चौके और 12 छक्के लगाए. जबकि अमानशेर सिंह ने पंजाब के लिए नाबाद 50 रनों का योगदान दिया. जिसमें उन्होंने 8 चौके लगाए. हरियाणा इलेवन पंजाब की मात्र 2 विकेट ले पाया. वहीं, 235 रनों का पीछा करते हुए हरियाणा इलेवन की ओर से भव्य बिश्नोई ने 38 बॉल में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 72 रनों का योगदान दिया.
काम नहीं आई भव्य बिश्नोई की आतिशी पारी: भव्य बिश्नोई के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ा योगदान टीम के लिए नहीं दे पाया. हरियाणा इस मैच में 15 ओवर में 140 रन ही बना पाया और उसके 4 खिलाड़ी आउट हुए. बता दें कि चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन चंडीगढ़ पुलिस की ओर से इन दिनों गली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 14 साल से 18 साल की बच्चों की करीब 280 टीमें शिरकत कर रही हैं.