चंडीगढ़: धान की फसल मंडियों में पहुंचते ही एक बार फिर से पराली जलने का सिलसिला शुरू हो गया है. रियल टाइम मॉनिटरिंग रिपोर्ट (real time monitoring report) के मुताबिक 6 अक्टूबर को देश के छह राज्यों में पराली को जलाने के 111 मामले सामने आए थे. जिनमें से 85 मामले पंजाब और 26 मामले हरियाणा के थे. इस रिपोर्ट के मुताबिक 15 सितंबर से 6 अक्टूबर तक छह राज्यों में पराली जलाने के 801 मामले सामने आए हैं.
जिनमें से 630 पंजाब, 74 हरियाणा और 80 यूपी के हैं. इस रिपोर्ट को आधार माना जाए तो छह राज्यों में पराली जलाने के मामले में पंजाब नंबर वन (punjab number one in stubble burning), उत्तर प्रदेश नंबर दो और हरियाणा नंबर तीन पर है. बता दें कि अब पंजाब और दिल्ली में आप पार्टी की सरकार है. ऐसे में देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार इस पर रुख अपनाती है.