चंडीगढ़: गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद एक कैदी द्वारा आत्महत्या की कोशिश करने का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट पहुंच गया है. कैदी की पत्नी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट के जज मनोज बजाज ने सरकारी वकील को पूरे मामले की जांच कर हाई कोर्ट में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.
बता दें कि उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी सुरजीत कटारिया ने 1 दिसंबर को जेल में आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जिसके बाद जेल प्रशासन ने कैदी के खिलाफ आत्महत्या करने का मामला दर्ज कर लिया था. इस मामले में बहस के दौरान याचिकाकर्ता के वकील अनिरुद्ध सिंह शेरा ने बताया कि भोंडसी जेल में कैदियों से उगाही का धंधा चल रहा है और ये ही वजह है कि पिछले दिनों दो कैदी आत्महत्या कर अपनी जान दे चुकें हैं.
बेंच को बताया गया कि जेल प्रशासन सुजीत कटारिया से 10,00,000 रुपयों की मांग कर रहा था और रुपये ना देने की एवज में उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर टॉर्चर किया गया था. इसी कारण सुरजीत कटारिया ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी लेकिन किस्मत से वह बच गया.