चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह बलविंदर सिंह उर्फ बिट्टू को करोना हो गया था. जिसके बाद उसे 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया गया. जब बलविंदर क्वारेंटाइन था तब चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस की ओर से उसे मिली सुरक्षा हटा दी गई थी. जिसे लेकर बलविंदर सिंह ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाई. जिसे लेकर बलविंदर की याचिका पर हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार और चंडीगढ़ पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.
बलविंदर सिंह की सुरक्षा वापस लेने के आदेश चंडीगढ़ पुलिस के डीआईजी सिक्योरिटी और ट्रैफिक ने 28 जून को जारी किए थे. इससे पहले उन्होंने मोहाली के एसएसपी को पत्र लिखकर कहा था कि बलविंदर सिंह नया गांव में रहता है. जो कि मोहाली जिले का हिस्सा है. इसलिए मोहाली पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाए. बलविंदर वही शख्स है जिससे आतंकियों ने वारदात में इस्तेमाल कार को पेंट करवाया था. जिसने बाद में पकड़े गए आतंकियों की पहचान भी की थी.