हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों को वेबसाइट पर बैलेंस शीट करनी होगी अपलोड: HC - इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन याचिका खारिज

चंडीगढ़ के शिक्षा विभाग ने शहर के प्राइवेट स्कूलों को अपनी बैलेंस शीट वेबसाइट पर अपलोड करने के आदेश दिए थे. शिक्षा विभाग के आदेश को इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन की याचिका को हाईकोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दी कि शिक्षा कोई व्यवसाय नहीं है.

punjab-haryana-high-court give order to private-schools-of-chandigarh-for-uploading-a-balance-sheet-on-their-website-
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने प्राइवेट स्कूलों को वेबसाइट पर बैलेंस शीट अपलोड करने के दिए आदेश

By

Published : May 29, 2021, 12:02 PM IST

चंडीगढ़:पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) ने प्राइवेट स्कूलों की संस्था इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन की उस याचिका को खारिज कर दिया है. जिसमें शिक्षा विभाग के आदेश को चुनौती दी गई थी. बता दें कि चंडीगढ़ के शिक्षा विभाग ने शहर के प्राइवेट स्कूलों को अपनी बैलेंस शीट वेबसाइट पर अपलोड करने के आदेश दिए थे.

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि एजुकेशन विभाग ने बैलेंस शीट वेबसाइट पर अपलोड करने के आदेश देकर कोई गलत निर्णय नहीं लिया था. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) ने कहा कि शिक्षा समाज के प्रति सेवा है. हाईकोर्ट ने कहा कि शिक्षा व्यवसाय नहीं है इसलिए शिक्षा से होने वाली आय स्कूल की प्राथमिकता नहीं हो सकती है.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में अभी नहीं होगा बिजली विभाग का निजीकरण, पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट ने लगाई रोक

बता दें कि हाईकोर्ट ने प्राइवेट स्कूलों को अपनी वेबसाइट पर बैलेंस शीट अपलोड करने के आदेश दे दिए हैं. साथ ही हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को आदेश देते हुए कहा है कि प्राइवेट स्कूलों को वेबसाइट पर बैलेंस शीट अपलोड करने के लिए थोड़ा समय दिया जाए.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में कितने विधायकों और सांसदों पर दर्ज हैं आपराधिक केस, सरकार ने HC को दी जानकारी

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details