चंडीगढ़:पैरोल पर जेल से बाहर आए गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को लेकर एक बार फिर से विवाद बढ़ता जा रहा है. अब यह विवाद राम रहीम के वीडियो को लेकर सामने आया है. पैरोल दिए जाने के बाद राम रहीम फिर अपने फॉलोअर्स को रिझाने की कोशिश कर रहा है. मसलन यूट्यूब में वायरल हो रहे राम रहीम के नये गाने को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab Haryana High Court) के वकील एचसी अरोड़ा ने हरियाणा सरकार को लीगल नोटिस भेजा है.
नोटिस के जरिए उन्होंने हरियाणा सरकार पर राम रहीम को लाड़ दुलार करने का आरोप लगाया है. वहीं भेजे गए लीगल नोटिस में हरियाणा सरकार को तुरंत गुरमीत राम रहीम की पैरोल को खारिज करने की मांग की गई (Ram Rahim Parole) है. नोटिस में यह भी लिखा गया है कि ऐसा लग रहा है जैसे हरियाणा सरकार राम रहीम को लाड़ और दुलार कर रही है.