चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा की बार एसोसिएशन के ऑनलाइन चुनाव कराए जाने के विरोध में डाली गई याचिका को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया है. याचिका में बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा की अधिसूचना खारिज करने की मांग की गई थी. जिसे जस्टिस राकेश कुमार जैन और जस्टिस जसवंत सिंह की खंडपीठ ने मंजूर कर लिया है. इसके बाद अब चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा की बार एसोसिएशन के चुनाव ऑनलाइन नहीं कराए जाएंगे.
दरअसल चंडीगढ़ जिला अदालत बार एसोसिएशन के तीन पूर्व प्रधानों और दो सदस्यों की तरफ से दाखिल याचिका में कहा गया कि बार काउंसिल ने चंडीगढ़, पंजाब और हाईकोर्ट में 30 सितंबर और हरियाणा की सभी बार एसोसिएशन का चुनाव 1 अक्टूबर को ऑनलाइन कराए जाने संबंधी अधिसूचना जारी की है.
याचिका में कहा गया कि बार काउंसिल चुनाव करवाने के लिए प्राइवेट एजेंसी की सेवाएं ले रही हैं. इसके चलते चुनाव में धांधली की संभावना है. यही नहीं बहुत से वकील टेक्नोलॉजी की जानकारी नहीं रखते. इसके चलते बहुत से वकील वोट नहीं कर सकेंगे.