चंडीगढ़: हरियाणा और पंजाब के बीच गन्ने के दाम देने को लेकर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद मुकाबला छिड़ा हुआ है. इस मुकाबले का फायदा गन्ना किसानों को भी मिल रहा है. गन्ने के दाम देने में हमेशा नंबर वन रहे हरियाणा को पिछले दो सालों में पंजाब टक्कर देता हुआ आगे निकल रहा है. पंजाब सरकार ने बीते साल की तरह ही इस बार भी गाने के दाम हरियाणा से अधिक देकर इस मामले में हरियाणा से एक कदम आगे रखा है. पंजाब सरकार में गन्ने के दाम में पिछले साल के मुकाबले ₹11 की वृद्धि की है. इसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
पंजाब में गन्ने का रेट: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर दी जानकारी कि पंजाब में 11 रुपए का शुभ शगुन है. आज पंजाब के गन्ना किसानों के लिए 11 रुपए की कीमत बढ़ाकर शुभ संकेत दिया गया है. पंजाब में गन्ने का रेट अब 391 रुपये हो गया है जो कि देश में सबसे ज्यादा है
पंजाबियों के किसानों के लिए अच्छी खबर: दरअसल पिछले साल पंजाब में गाने का दाम 380 रुपए प्रति क्विंटल था. जबकि हरियाणा में बीते साल गन्ने का दाम 372 रुपए प्रति क्विंटल था. यानी पंजाब में बीते साल गन्ने के दाम हरियाणा से आठ रूपए अधिक थे. वहीं, हरियाणा ने भी बीते दिनों गाने के दाम 14 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि करते हुए 372 से 386 रुपए कर दिए थे. हालांकि इस मामले में हरियाणा सरकार ने अगले साल की गाने के दाम भी घोषित कर दिए जो की ₹400 कर दिए गए हैं.