हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: पंजाब ‌के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने लगवाई को-वैक्सीन - पंजाब राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर को-वैक्सीन

बता दें कि शहर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. इस दौरान सीनियर सिटीजन में वैक्सीन लगवाने का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

chandigarh VP Singh Badnaur co-vaccine
पंजाब ‌के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने लगवाई को-वैक्सीन

By

Published : Mar 1, 2021, 9:54 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा दौर सोमवार से शुरू हो गया है. टीकाकरण के दूसरे चरण में 45 से 59 साल और 60 वर्ष से ज्यादा के लोगों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई.

ये भी पढ़ें:लोगों का भ्रम दूर करने के लिए पीएम ने लगवाया स्वदेशी भारत बायोटेक का टीका: विज

वहीं सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना वैक्सीन लगवाने की खबर आते ही चंडीगढ़ के गवर्मेंट अस्पताल और अन्य वैक्सीनेशन सेंटर पर भी वैक्सीन लगाने के लिए सीनियर सिटीजन सुबह से ही पहुंचने शुरू हो गए. इस बीच पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने भी सेक्टर-7 की सरकारी डिस्पेंसरी में कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई. इस दौरान उन्होंने ये भी संदेश दिया कि सभी लोगों को अपने घर के आसपास बने वैक्सीनेशन सेंटर पर ही वैक्सीन लगवानी चाहिए.

ये भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए बनाई गई तीन सदस्य टीम: विज

उन्होंने कहा कि जीएमएसएच-16, जीएमसीएच-32 या पीजीआइ पहुंचकर भीड़ का हिस्सा बनने से अच्छा नजदीक लगते वैक्सीनेशन सेंटर पर जल्द वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए. इस दौरान सोमवार को शहर के कई अन्य वीवीआइपी और रिटायर्ड अधिकारियों ने भी वैक्सीन लगवाई.

चंडीगढ़ के पूर्व गृह सचिव कृष्ण मोहन अपनी पत्नी के साथ जीएमएसएच-16 वैक्सीन लगवाने पहुंचे. पंजाब के रिटायर्ड डीजीपी पीसी डोगरा पंजाब के पूर्व चीफ सेक्रेटरी सर्वेश कौशल सहित कई अन्य रिटायर्ड अधिकारी जीएमएसएच-16 में वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें:भारत बायोटेक के टीके पर सवाल उठाने वालों को मोदी का बड़ा संदेश

बता दें कि शहर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. इस दौरान सीनियर सिटीजन में वैक्सीन लगवाने का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

बता दें कि अभी तक हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर्स वैक्सीन लगवाने से कतराते रहे हैं. ऐसे लोगों को सीनियर सिटीजन में फ्रंट लाइन पर आकर तुरंत वैक्सीन लगवाने का जबरदस्त उदाहरण पेश किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details