चंडीगढ़: प्रेम विवाह करने के बाद युवती के माता-पिता की शिकायत पर यमुनानगर के जगाधरी में एक मामला दर्ज किया गया था. आरोप लगाए गए थे कि युवक ने युवती के साथ जबरदस्ती की है. जिसके बाद से ही युवक जेल में बंद था और युवक की ओर से पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई.
युवक की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट में युवक को जमानत दे दी. साथी प्रेमी जोड़ों की ओर से हाई कोर्ट में अलग-अलग तरीके से डाली जा रही याचिका पर भी टिप्पणी की और कहा कि नौजवान प्रेमी जोड़े शादी तो कर लेते हैं, लेकिन रियल लाइफ से बेखबर रहते हैं.
हाई कोर्ट ने कहा कि बॉलीवुड फिल्म 'बॉबी' को देखते हुए कई युवा जोड़े अपने घर से भाग कर शादी कर रहे हैं. ये जोड़ें शादी के सपने देखते हैं और उन्हें परियों की कहानी की तरह जीवन लगना शुरू हो जाता है, लेकिन रियल लाइफ उन सपनों की दुनिया से बहुत अलग है और जब वो सपने पूरे नहीं होते तो वो प्यार और लगाव दुश्मनी में बदल जाता है. ऐसा तब होता है जब दोनों साथियों में से एक साथी रिश्ते को खत्म करने की कोशिश करता है या फिर दोनों में से किसी के भी अभिभावक जबरदस्ती उनका रिश्ता खत्म करने की कोशिश करते हैं.