हरियाणा

haryana

HC on Abhay Chautala security: हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को अभय चौटाला की सुरक्षा बढ़ाने के दिए आदेश

By

Published : Aug 10, 2023, 1:02 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 3:14 PM IST

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं. अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा की मांग की थी. (HC on Abhay Chautala security)

HC on Abhay Chautala security
भय चौटाला की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश

हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को अभय चौटाला की सुरक्षा बढ़ाने के दिए आदेश

चंडीगढ़: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार ने इनेलो नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं. इस मामले में हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. बता दें कि कुछ दिन पहले अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी मिलने के बाद अभय चौटाला ने सुरक्षा की मांग की थी.

ये भी पढ़ें:विधायक अभय चौटाला को मिली जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से आया फोन, निजी सचिव ने दर्ज करवाई FIR

वहीं, इस मामले में अभय चौटाला के वकील संदीप गोयल का कहना है कि अभय चौटाला अपनी परिवर्तन पद यात्रा के दौरान लगातार नशे के मुद्दे को लेकर अपनी बात रख रहे हैं. इसी को देखते हुए जून महीने में नशे के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में सिरसा के एसपी और डीजीपी को अवगत भी करवाया गया था. लेकिन, सरकार की ओर से इस शिकायत पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई. संदीप गोयल ने कहा कि 17 जुलाई को अभय चौटाला को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी मिली थी.

अभय चौटाला के वकील का कहना है कि, 18 जुलाई 2023 को FIR दर्ज होने के बाद अभय चौटाला की सुरक्षा में 4 पुलिसकर्मी को तैनात किया गया, लेकिन महज 2 दिन बाद ही सुरक्षा में तैनात किए गए पुलिसकर्मी हटा दिए गए. उन्होंने कहा कि, हैरानी की बात यह है कि धमकी देने के मामले में किसी तरह की कोई जांच नहीं की गई और ना ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें:CET Exam Controversy: रणदीप सुरजेवाला ने की HSSC चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग, बोले- भर्ती परीक्षा भी हो रद्द

गौर रहे कि, जान से मारने की धमकी मिलने के बाद इनेलो नेता अभय चौटाला ने 30 जुलाई को DGP पीके अग्रवाल से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. लेकिन, कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर अभय चौटाला ने गुरुवार, 3 अगस्त को हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इस मामले में 7 अगस्त को सुनवाई हुई थी. इस सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा था.

Last Updated : Aug 10, 2023, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details