चंडीगढ़: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार ने इनेलो नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं. इस मामले में हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. बता दें कि कुछ दिन पहले अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी मिलने के बाद अभय चौटाला ने सुरक्षा की मांग की थी.
ये भी पढ़ें:विधायक अभय चौटाला को मिली जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से आया फोन, निजी सचिव ने दर्ज करवाई FIR
वहीं, इस मामले में अभय चौटाला के वकील संदीप गोयल का कहना है कि अभय चौटाला अपनी परिवर्तन पद यात्रा के दौरान लगातार नशे के मुद्दे को लेकर अपनी बात रख रहे हैं. इसी को देखते हुए जून महीने में नशे के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में सिरसा के एसपी और डीजीपी को अवगत भी करवाया गया था. लेकिन, सरकार की ओर से इस शिकायत पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई. संदीप गोयल ने कहा कि 17 जुलाई को अभय चौटाला को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी मिली थी.