चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से 40 साल बाद एक परिवार को न्याय मिला. सुखमिंदर सिंह को अपने बेटे की मृत्यु के बाद इंश्योरेंस का पैसा नहीं मिला था. वे लगातार कोर्ट एवं कचहरी की चक्कर काट रहे थे, लेकिन कोर्ट ने आखिरकार अपना फैसला सुना दिया है. सुखविंदर सिंह को न्याय मिल गया है. इस मामले की सुनवाई पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई.
सुखमिंदर सिंह के बेटे हरदीप सिंह की मृत्यु 40 साल पहले हो गई थी. अपनी मृत्यु से 1 साल पहले 1980 में हरदीप सिंह ने एक पॉलिसी ली थी. हरदीप सिंह की मृत्यु 1981 में हो गई. हरदीप सिंह ने अपनी पॉलिसी का प्रीमियम 6 महीने में दिया. उसके बाद अगला प्रीमियम नहीं दिया और एक साथ प्रीमियम 28 मई 1981 को दिया और 31 मई 1981 को हरदीप सिंह की मृत्यु हो गई.
हरदीप सिंह की मृत्यु के बाद उसके पिता सुखमिंदर सिंह ने इंश्योरेंस कंपनी से उसके इंश्योरेंस के पैसे मांगे तो इंश्योरेंस कंपनी ने ये दावा किया कि हरदीप सिंह की मृत्यु 28 मई 1981 को हुई है. यानी कि हरदीप सिंह ने प्रीमियम नहीं भरा जिस वजह से उसकी पॉलिसी टूट गई. जिसके बाद सुखविंदर सिंह ने फिरोजपुर की ट्रायल कोर्ट में ये केस लड़ा और जहां ट्रायल कोर्ट ने इंश्योरेंस कंपनी को 1,00,000 रुपये ब्याज और लागत के साथ याचिकाकर्ता को देने के लिए कहा गया. इस आदेश को अपीलीय कोर्ट ने बदल दिया, जिसके बाद 1990 में याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट का रुख किया.