चंडीगढ़: सीबीआई ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर कर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ डेरे में साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामले की जल्द सुनवाई किए जाने की मांग की है. इस याचिका पर हाई कोर्ट ने अब राम रहीम को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
बता दें कि सीबीआई ने हाई कोर्ट में अर्जी दायर कर बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से इस मामले की सुनवाई लगातार स्थगित होती जा रही है. ऐसे में इस केस के जल्द निपटारे के लिए इस केस की जल्द से जल्द सुनवाई किए जानी चाहिए. हाई कोर्ट के जस्टिस एचएस मदान ने सीबीआई की अर्जी पर डेरा प्रमुख राम रहीम और अन्य को नोटिस जारी कर जवाब देने का आदेश दिया है.