चंडीगढ़:यूटी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवि शंकर झा भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस बीच हाई कोर्ट ने फिजिकल हियरिंग पर भी रोक लगा दी है. वहींं, बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रशासन ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज कर दी है. एडवाइजर मनोज परिदा ने भी शनिवार को काेविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है.
सेक्टर-16 स्थित जीएमएसएच के ओपीडी ब्लॉक में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह साढ़े नौ बजे परिदा ने कोरोना वैक्सीन की डोज ली. वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की कि वो अपनी बारी आने पर टीकाकरण जरूर कराएं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है.