चंडीगढ़:पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट प्रशासन ने हरियाणा सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस के 79 न्यायिक अधिकारियों के तबादले का प्रस्ताव दिया है, जिसमें 6 जिला और सत्र न्यायाधीश हैं और 73 अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश के रैंक के न्यायिक अधिकारी शामिल हैं.
आदेशों के अनुसार पंचकूला सीबीआई के स्पेशल जज जगदीप सिंह लोहान, जिन्होंने डेरा सच्चा सौदा गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाई थी, उन्हें यमुनानगर के एडिशनल सेशन जज के तौर पर ट्रांसफर करने का प्रस्ताव दिया है. सुशील गर्ग जो चंडीगढ़ में स्पेशल सीबीआई जज हैं, उन्हें पंचकूला के स्पेशल सीबीआई जज के तौर पर तैनात करने का प्रस्ताव दिया गया है.
बता दें कि जगदीप सिंह लोहान हरियाणा सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस के साल 2012 बैच के हैं और पंचकूला में स्पेशल सीबीआई जज के तौर पर 12 अप्रैल 2016 से कार्यरत हैं और अपने 5 साल के कार्यकाल में जगदीप ने विवादित डेरा सच्चा सौदा गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाई. हालांकि इस मामले की सुनवाई अब खत्म होने वाली है. ऐसे में जो भी नया जज आएगा वो सिर्फ फाइनल ऑर्डर ही पास करेगा.