चंडीगढ़ःहरियाणा में लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. जिसके चलते प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है. शनिवार को ईपीसीए के चेयरमैन भूरेलाल ने पानीपत सहित हरियाणा के पांच जिलों में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी है. इस आदेश में पानीपत के अलावा सोनीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम को शामिल किया गया है. वहीं दिल्ली और यूपी के कुछ जिलों में भी इमरजेंसी लागू रहेगी.
पानी छिड़काव के आदेश
एनवारमेंट पोल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर कार्रवाई की जाएगी. खुले मैदानों में प्रशासन को छिड़काव करना होगा. भवन निर्माण पर अगले आदेश तक पाबंदी लगा दी गई है. ईपीसीए जनरेटर व तंदूर पर पहले ही पाबंदी लगा चुका है, लेकिन प्रशासन ने एपीसीए के निर्देशों पर कोई कार्रवाई नहीं की. आज गुरुग्राम में भी प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए सड़कों और उनके किनारों पर पानी का छिड़काव किया गया.
प्रशासन की हिदायत
ईपीसीए के चेयरमैन ने निर्देश दिए हैं कि खुले में एक्सरसाइज ना करें. खुले में प्रशासन भी किसी भी तरह का आयोजन नहीं करेगा. शुक्रवार को पानीपत शहर का एक्यूआई 421 दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर को दिल्ली - एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी कि ग्रैप लागू कर दिया गया था.
ये भी पढ़ेंः प्रदूषण की चादर से ढका गुरुग्राम, नियंत्रण पाने में जुटा प्रशासन