चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल दुबई दौरे (cm manohar lal dubai tour) पर हैं. सीएम के दुबई दौरे के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया. दरअसल दुबई दौरे के दौरान प्रोटोकॉल अफसर शामलदास सीएम मनोहर लाल का पासपोर्ट भूल गए थे. ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल अफसर शामलदास को सस्पेंड किया गया है.
दुबई दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल सर्राफ समूह के चेयरमैन के साथ निवेश और व्यापार को लेकर बैठक करेंगे. इसके अलावा हरियाणा सरकार सूबे में विश्व का सबसे बड़ा सफारी पार्क (World largest safari park in Haryana) बनाने की योजना बना रही है. जिसको लेकर सीएम संबंधित अधिकारियों से बैठक करेंगे. बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह की अरावली पर्वत श्रृंखला (Nuh Aravalli mountain range) में लगभग 10 हजार एकड़ क्षेत्र में विश्व का सबसे बड़ा सफारी पार्क स्थापित किया जाएगा. ये परियोजना दुनिया में इस तरह की सबसे बड़ी परियोजना होगी.