नई दिल्ली/चंडीगढ़: गाजीपुर बॉर्डर पर अपने विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 4 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों का प्रदर्शन अब उग्र होता जा रहा है. मंगलवार की सुबह किसानों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की.
तनावपूर्ण हुए हालात
बॉर्डर पर दिल्ली जाने की मांग को लेकर पिछले 4 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों का रुख अब उग्र होता जा रहा है. आज अचानक किसानों ने ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की. इस दौरान दिल्ली पुलिस के जवानों और किसानों के बीच जमकर हाथापाई भी हुई. प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि वो अब अपनी समस्याओं से तंग आ चुके हैं. इसलिए वह दिल्ली कूच करना चाहते हैं. लेकिन सरकार हमारी मांगों को अनसुना कर रहा है जिस कारण हमें हिंसक रूप अख्तियार करना पड़ रहा है.
आज होनी है मीटिंग